जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की विकास खण्ड अंतर्गत माध्यमिक शाला शिक्षकों का विगत कई वर्ष से स्थानांतरित अथवा नवीन नियुक्त माध्यमिक शाला शिक्षकों का वेतन कर्मचारी कोल से न करते हुए र कार्ड से भुगतान किया जा रहा है।
ऐसा इसलिए हो रहा है की शासन से नवीन संवा संविलियन शिक्षक के जो पोस्ट कोड IFMIS पर उपलब्ध कराये गये थे उसमें अधिकांश शहरी क्षेत्र की शालाओं में स्थानांतरण पर आये माध्यमिक शाला शिक्षकों को ज्वाइन करा भर दिया गया है। ऐसे में सीएम राइज विद्यालयों में अन्य जिलों एवं जिले के एवं अन्य विकास खण्डों से आये चयनित माध्यमिक शिक्षकों का वेतन कैसे आहरित हो यह समझ से परे है।
सीएम राइज विद्यालयों में चयनित माध्यमिक शिक्षक जिनका माह मई 2022 का वेतन आहरित नहीं हुआ है वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पदों की स्वीकृत न बढने की स्थिति में यदि वेण्डर के माध्यम से इन शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाता है तो उस स्थिति में शिक्षकों के NPS एवं बीमा राशि की कटौती नहीं हो पाये जिससे इन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पडेगा।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मन्सूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, सुरेन्द्र जैन, नितिन अग्रवाल, श्यामनारायण तिवारी, मनोज सेन, योगेन्द्र मिश्रा, गगन चौबे, शुभसंदेश सिंगौर, प्रमोद वर्मा, मो०तारिख, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, महेश कोरी, राकेश दुबे, गणेश उपाध्याय, मनीष लोहिया, महेश कोरी, विनय नामदेव, पवन ताम्रकार, प्रियांशु शुक्ला, आदि ने आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल से मांग की है कि सी.एम राईज विद्यालयों में चयनित माध्यमिक शिक्षकों के वेतन में आ रही तकनीकी समस्या का निराकरण करते हुए शीध्र वेतन आहरित कराने के निर्देश दिये जावें तथा दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाये।