MP government jobs- जबलपुर मेडिकल में वॉक इन इंटरव्यू

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (स्वशासी), जबलपुर मध्य प्रदेशए में दिनांक 4 अगस्त 2022 को सुबह प्रातः 11:00 बजे से वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में दिनांक 2 अगस्त 2022 शाम 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

नौकरी के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
1.सीनियर रेसीडेंट की मूल अर्हता साक्षात्कार के समय MCI के वर्तमान अपडेट मापदंड के अनुसार रहेगी। जिन चिकित्सकों ने नोटिस निकलने के दिनांक से पिछले 5 वर्ष के अंदर M.D./M.S./M.D.S. परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे ही इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
नोट- सीनियर रेसिडेंट पद पर नियुक्ति चिकित्सक को निजी प्रेक्टिस करने की पात्रता नहीं होगी। 

2. जिन चिकित्सकों ने इसी चिकित्सा महाविद्यालय से M.D./M.S./M.D.S.परीक्षा में सम्मिलित या  उत्तीर्ण किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
उसके बाद मध्य प्रदेश के किसी भी चिकित्सा महाविद्यालय से उत्तीर्ण चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जाएगी। 
नोट- संस्था द्वारा कदाचार के कारण पूर्व में सेवा समाप्त उमीदवार को आवेदन करने की पात्रता नहीं होगी।

जूनियर रेजिडेंट की पोस्ट के लिए आवश्यक योग्यता
1. M.B.B.S.पास कर इंटर्नशिप पूर्ण कर ली हो।
2. चिकित्सकों की इंटर्नशिप विज्ञापन प्रकाशन के दिनांक से पिछले 3 वर्ष में पूर्ण हुई हो, इसके पूर्व के चिकित्सक चयन हेतु पात्र नहीं होंगे।
3. निजी प्रैक्टिस की पात्रता नहीं होगी।

पदों की संख्या/ Number of Posts
कुल पद - 67
सीनियर  रेसिडेंट के- 49 पद
जूनियर रेसिडेंट के- 18 पद
इन पदों की संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकती है।
महिला चिकित्सक न होने पर पुरुष वर्ग से भरा जाएगा।

सेवाअवधि/Tenure
सीनियर रेसीडेंट/ जूनियर रेजिडेंट की सेवा अवधि 3 वर्ष की होगी। पहले 1 वर्ष हेतु नियुक्ति की जाएगी इसके पश्चात सेवाएं संतोषजनक पाए जाने पर 1 वर्ष बढ़ाते हुए अधिकतम 3 वर्ष तक बढ़ाई जा सकेगी।

आवेदन शुल्क / Application Fees 
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए- ₹700 
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए- ₹500

निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता, स्वशासी नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के नाम पर देय होगा।

विज्ञापन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.nscbmc.ac.in पर विजिट करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!