ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जीवाजी विश्वविद्यालय ने विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 को बढ़ाकर अब 10 जुलाई 2022 कर दिया है।
गौरतलब है कि जीवाजी विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं /विभागों /संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 30 जून 2022 निर्धारित की गई थी परंतु अब कुलपति महोदय के निर्देशअनुसार अब अंतिम तिथि 10 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि यह अधिसूचना पत्र क्रमांक 5607 द्वारा जारी की गई है। यह अधिसूचना समस्त विभाग अध्यक्ष/ समन्वयक /निदेशक, कुलपति जी के सचिव, सहा/ उप- कुलसचिव, कुलसचिव के निजी सहायक, श्री संजय बर्थ बरथरिया (वेबसाइट प्रभारी) जीवाजी विश्वविद्यालय की ओर प्रेषित की गई है।