MP OPEN SCHOOL 10th TIME TABLE JUNE 2022 EXAM- राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल प्रमाण पत्र परंपरागत परीक्षा जून 2022 के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं दिनांक 4 जून से प्रारंभ हुई और 20 जून 2022 को संपन्न होंगी। 

मध्य प्रदेश ओपन स्कूल 10वीं का टाइम टेबल 

  • दिनांक 4 जून शनिवार विज्ञान 
  • दिनांक 6 जून सोमवार सामाजिक विज्ञान 
  • दिनांक 7 जून मंगलवार गृह विज्ञान 
  • दिनांक 10 जून शुक्रवार हिंदी 
  • दिनांक 11 जून शनिवार संस्कृत 
  • दिनांक 13 जून सोमवार अर्थशास्त्र 
  • दिनांक 15 जून बुधवार गणित 
  • दिनांक 16 जून गुरुवार अंग्रेजी 
  • दिनांक 17 जून शुक्रवार मराठी 
  • दिनांक 18 जून शनिवार व्यावसायिक अध्ययन 
  • दिनांक 20 जून सोमवार उर्दू 

• परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी सतत् संपर्क बनाये रखेंगे। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा। जिसकी सूचना म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in मोबाइल एप mpsos पर, परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

• इस परीक्षा में 01 मार्च 2021 से 31 अगस्त 2021 तक सामान्य योजना के तहत् सम्पूर्ण परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले नये विद्यार्थी एवं 01 सितम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। 

• ऐसे विद्यार्थी जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित / अनुत्तीर्ण रहे हैं उनकी प्रायोगिक परीक्षाएँ निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर ही आयोजित की जाऐंगी तिथि एवं समय ज्ञात करने के लिए संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क करें। 

• वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त करें। विद्यार्थी को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र दिखाने पर ही परीक्षा में सम्मिलित किया जावेगा। द्वितीय से नवम् अवसर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पूर्ववत् ही रहेंगे।

• प्रवेश पत्र में यदि त्रुटि है तो त्रुटि पर लाल गोला बनाते हुए सही जानकारी अंकित कर केन्द्राध्यक्ष के माध्यम से mpsos@rediffmail.com पर मेल करें। त्रुटि सुधार हेतु केन्द्राध्यक्ष आवश्यक मूल दस्तावेज यथा पूर्व वर्ष की अंकसूची आदि से जांच करें। 

• आपके द्वारा त्रुटि में (नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि एवं फोटो) सुधार नहीं करवाये जाने पर अंकसूची भी त्रुटि युक्त होगी, जिसमें सुधार बाद में संभव नहीं होगा। अतः तत्काल त्रुटिसुधार करवायें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });