MP NEWS- कांग्रेस ने चुनाव कंट्रोल रूम बनाया, हेल्पलाइन नंबर जारी

भोपाल
। मध्य प्रदेश में होेने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव-22 के लिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्तागण सर्वश्री जितेन्द्र मिश्रा (9893212478), राजकुमार सिंह (9425608989), संतोष परिहार (9425008657), अवनीश बुंदेला (9329770175) और सिद्धार्थ राजावत (9329610004) को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों और कांग्रेस के सभी जिला प्रभारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में (0755-2551512, 2555452, 4951927 और 4258779 पर संपर्क कर नगरीय निकाय के संबंध में जानकारियों से अवगत कराया जा सकता है। 

कांग्रेस मीडिया विभाग की प्रतिदिन सुबह ब्रीफिंग होगी

प्रदेश कांग्रेस द्वारा लिये गये निर्णयानुसार मीडिया विभाग द्वारा प्रतिदिन सुबह प्रेस ब्रीफिंग की जायेगी। उक्त कार्य के लिए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजयसिंह यादव को समन्वयक बनाया गया है। मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष साथीगण सुश्री संगीता शर्मा, अब्बास हफीज प्रवक्ता जितेन्द्र मिश्रा, आनंद जाट, अपराजिता पांडे और विक्की खोंगल भी ब्रीफिंग के लिए बनायी गयी टीम के सदस्य होंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!