Indore election 24x7 complaint helpline number - इंदौर चुनाव शिकायत एवं सहायता नंबर और ईमेल एड्रेस

इंदौर।
जिले में पंचायत एवं नगरीय निर्वाचन के मद्देनजर विभिन्न तरह की शिकायतें प्राप्त करने और उनके निराकरण के लिये शिकायत सेल का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर को इस सेल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। यह सेल 24 घंटे लगातार कार्य करेगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सेल में टेलीफोन, व्हाट्सएप तथा ईमेल के माध्यम शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। नगरीय निकाय के लिये दूरभाष नंबर 07312994305 तथा पंचायत चुनाव के संबंध में दूरभाष नंबर 07312471176 पर शिकायते दर्ज की जा सकती है। 

इसी तरह नगरीय निकाय के लिये ईमेल आईडी  
ind.nagariyelection.complaint@gmail.com 
पर तथा पंचायत चुनाव के लिये ईमेल आईडी  
ind.panchayatelection.complaint@gmail.com 
पर शिकायते दर्ज करने की व्यवस्था की गई है। कोई भी नागरिक नगरीय निकाय के संबंध में व्हाट्सएप नंबर 93294-39082 
और पंचायत निर्वाचन के व्हाट्सएप नंबर 62682-70704 
पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस शिकायत सेल में विभिन्न अधिकारियों को तैनात किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!