भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिश्रा जी मूल रूप से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। 2 महीने पहले ही उनको प्रमोशन देकर आईएएस बनाया गया था।
वर्तमान में आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा खनिज निगम में कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे। वर्ष 1996 में राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होकर डिप्टी कलेक्टर बने थे। सूत्रों के मुताबिक मिश्रा ने इस्तीफा बुधवार शाम मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दिया है।
सूत्रों का कहना है कि वरदमूर्ति मिश्रा राजनीति में आने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनके काफी अच्छे संबंध है। जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब मिश्रा जी उनके ओएसडी बनाए गए थे। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में भी मिश्रा जी रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किए गए थे।