GWALIOR महापौर- कांग्रेस का टिकट, सिकरवार फाइनल, शर्मा नाराज - NEWS TODAY

ग्वालियर नगर निगम चुनाव
में महापौर के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से शोभा सिकरवार का नाम सर्वसम्मति से फाइनल हो गया। कांग्रेसी नेताओं में इस एकता को देखकर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा इतने नाराज हो गए की मीटिंग छोड़कर चले गए। 

ग्वालियर में कांग्रेस के नगरीय निकाय प्रभारी मुकेश नायक के नेतृत्व में महापौर का चेहरा तलाशने बैठक हुई। बैठक में विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार के नाम पर सभी ने सहमति जताई। सतीश सिकरवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं लेकिन दमदार नेता है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मुन्नालाल गोयल को उपचुनाव में हराया। उनकी पत्नी भी एक्टिव है। समाज सेवा के अलावा अपने वार्ड से पार्षद भी हैं।

कांग्रेस नेताओं में सर्वसम्मति बनते देख जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा नाराज हो गए। दरअसल, देवेंद्र शर्मा को उम्मीद थी कि वह जिलाध्यक्ष हैं। सभी नेता उनकी पत्नी रीमा शर्मा के नाम पर सहमति जता देंगे। उनके प्रभाव के कारण कोई उनकी पत्नी के नाम का विरोध नहीं करेगा। इससे पहले की उनकी पत्नी का नाम प्रस्तावित होता, शोभा सिकरवार का नाम न केवल प्रस्तावित हुआ बल्कि उसे जबरदस्त समर्थन भी मिल गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!