पिंकी प्रॉमिस तो आपने भी कई बार किया होगा। हम लोग इसका मतलब निकालते हैं पक्का वादा। यानी ऐसा प्रॉमिस जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा लेकिन क्या आप जानते हैं पिंकी प्रॉमिस का सही मतलब क्या होता है और यह परंपरा कहां से और कब से शुरू हुई।
जापान में हाथ की सबसे छोटी उंगली को पिंकी फिंगर कहा जाता है। सन 1600 से लेकर 1800 तक जापान में पिंकी प्रॉमिस काफी फेमस हुआ और फिर वहां से पूरी दुनिया में इसे कॉपी किया गया। जापान में पिंकी प्रॉमिस का मतलब होता था कि यदि वह अपना वादा नहीं निभा पाता है तो अपनी छोटी उंगली कटवा लेगा।
इसीलिए पिंकी प्रॉमिस के समय प्रॉमिस करने वाले दोनों व्यक्ति अपनी छोटी उंगलियां एक दूसरे से क्रॉस करते हैं। समय के साथ पिंकी प्रॉमिस पूरी दुनिया में फेमस हो गया लेकिन फेल हो जाने वाले लोगों ने अपनी उंगली कटवाना बंद कर दिया।