भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चांदबड़ क्षेत्र में बिजली कंपनी के ट्रांसफॉर्मर सेक्शन में बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे आग लग गई। नगर निगम के फतेहगढ़, छोला, गोविंदपुरा, पुल बोगदा फायर स्टेशन से 8 दमकलें मौके पर पहुंची हैं।
चांदबड़ क्षेत्र में बिजली कंपनी के ट्रांसफॉर्मर सेक्शन में सुबह साढ़े 9 बजे लगी आग पर 11.30 बजे तक काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने की वजह भी सामने नहीं आई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
ट्रांसफॉर्मर सेक्शन में करीब 100 ट्रांसफॉर्मर रखे हैं, जो आग की चपेट में आ सकते हैं। जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन बिजली कंपनी का खासा नुकसान हो गया है