भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार शर्मा को आर्थिक प्रकोष्ठ में महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया है। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं जो दिनांक 1 जून 2022 से प्रभावशील होंगे।
श्री अजय कुमार शर्मा 1989 बेच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल के पद पर पदस्थ थे। महानिदेशक पद का प्रभार भी इन्हीं के पास था। इस आदेश के माध्यम से अजय कुमार शर्मा के प्रमोशन की घोषणा की गई है। अब अजय कुमार शर्मा इंचार्ज डीजी नहीं बल्कि DG EOW होंगे।
IPS राघव मीणा IAS बने
UPSC-2021 की चयन सूची में IPS राघव मीणा का नाम भी शामिल है। वह छुट्टी लेकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। राघव की ओवर ऑल 588वीं और एसटी कोटे में 6वीं रैक आई है। राघव कोटा जिले के इटावा मुख्यालय के मुंगेना गांव के निवासी हैं। राघव के पिता रामचरण मीणा CBEO पद पर कार्यरत हैं।