भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा सभी कलेक्टरों एवं सीईओ जिला पंचायत को जारी नवीन पत्र क्रमांक 3185 दिनांक 11 मई 2022 के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को FNL- फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी ट्रेनिंग के नियमों में संशोधन किया गया है। स्पष्ट किया गया है कि यह नवीन शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अनिवार्य है।
मध्यप्रदेश में FLN ट्रेनिंग ट्रेनिंग की गाइडलाइन जारी
राज्य शिक्षा केंद्र ने मध्यप्रदेश में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स को FLN ट्रेनिंग की गाइड लाइन जारी करते हुए बताया कि पहले एक एक स्कूल से एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया था परंतु अब प्राइमरी के सभी टीचर्स को FLN ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले निर्धारित किया गया था कि यदि स्कूल में नियमित शिक्षक नहीं है, उसी स्थिति में अतिथि शिक्षक को ट्रेनिंग दी जाएगी परंतु अब तय किया गया है कि सभी अतिथि शिक्षकों को FLN ट्रेनिंग दी जाएगी।
FLN ट्रेनिंग ब्लॉक स्तर की तारीख
सभी जन शिक्षक भी FLN ट्रेनिंग में शामिल होंगे।
FLN ट्रेनिंग का पहला चरण 18 मई से 22 मई तक।
FLN ट्रेनिंग का दूसरा चरण 24 मई से 28 मई तक।
FLN ट्रेनिंग का तीसरा चरण 30 मई से 3 जून तक।
FLN ट्रेनिंग का चौथा चरण 5 जून से 9 जून तक।
FLN ट्रेनिंग का पांचवा चरण 10 जून से 14 जून तक।
यहां क्लिक करके विस्तृत गाइडलाइन पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।