भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजस्व निरीक्षक (RI) अनिल मालवीय को भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अनिल मालवीय जमीन के सीमांकन के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।
भोपाल के ग्राम हिनोतिया तहसील कोलार में 5 हजार वर्ग फीट की जमीन के सीमांकन के लिए तहसीलदार ने आरआई अनिल मालवीय को मार्क किया गया था। अनिल मालवीय फरियादी को बुलाया। भूखंड के सीमांकन के लिए 30 हजार रुपए देने को बोला।
शिकायत के बाद लोकायुक्त ने अनिल मालवीय ने दोस्त हुकुम सिंह के माध्यम से रिश्वत 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।