डिस्पोजेबल बॉल पेन का निर्माण 1 घरेलू व्यवसाय है। प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहती है इसलिए इसकी बिक्री बड़ी चिंता की बात नहीं है। अच्छी बात यह है कि डिस्पोजेबल बॉल पेन निर्माण इकाई की लागत मात्र ₹20000 है। सिर्फ एक बार खर्च करना पड़ती है। काम करने के लिए एक परिवार काफी है। कमाई ₹50000 महीने तक हो सकती है।
New business ideas from home
डिस्पोजेबल बॉल पेन प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पांच छोटी-छोटी मशीनें ही चाहिए। यह मशीन लोकल मेड भी मिलती हैं और इन्हें अमेज़न, इंडिया मार्ट आदि से भी मंगवा सकते हैं। इन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और गॉरन्टी भी मिलती है। लोकल मेड ज्यादा सस्ती मिलती हैं और इन्हे बेचने वाले बाद में सर्विस भी देते हैं। एक पेन बनाने की लागत 1 रुपये से ज्यादा नहीं होती। दिनभर में 10000 पेन बनाये जा सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोग 2000 से लेकर 5000 तक बनाते हैं।
डिस्पोजेबल बॉल पेन के लिए कौन सी मशीनें चाहिए
(1) अडॉप्टर फिटिंग मशीन
(2) स्याही भरने की मशीन
(3) नोजल फिटिंग मशीन
(4) सेन्ट्रीफ्यूगल मशीन
(5) पेन पर नाम लिखने की मशीन
डिस्पोजेबल बॉल पेन कहां बेचेंगे
अपने शहर की स्टेशनरी स्टोर पर सप्लाई कर सकते हैं।
शहर के सभी स्कूलों में कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं।
सरकारी दफ्तरों में स्टेशनरी सप्लाई करने वाले ठेकेदारों को।
रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और पब्लिक प्लेस पर फुटकर बिक्री वालों को।
कुछ लोकल सप्लायर से मशीन खरीदने पर बॉल पेन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल जाता है।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.