MP ROJGAR SAMACHAR- उच्च शिक्षा में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

भोपाल।
मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डिपार्टमेंट ने सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य से अनुकंपा नियुक्ति के मामले भेजने के लिए पत्र जारी कर दिया है। 

कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ आलोक कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से पत्र क्रमांक 548 दिनांक 11 अप्रैल 2022 जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय से पत्र के साथ संलग्न चेकलिस्ट में पूरी जानकारी मांगी गई। 

लिखा है कि शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य से अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण प्राप्त होते हैं, जिनमें अनेक कमियां पाई जाती हैं। कमियों की पूर्ति में अनावश्यक विलंब होता है। अतः सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 29 सितंबर 2014 के आधार पर कार्यालय द्वारा चेक लिस्ट तैयार की गई है। अतः संलग्न चेक लिस्ट के अनुसार ही अनुकंपा नियुक्ति का प्रस्ताव आयुक्त उच्च शिक्षा को प्रेषित करें। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!