नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सांसद कोटे और जिलाधिकारी कोटे सहित विशेष प्रावधानों के तहत केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN Under Ministry of Education, Govt of India की ओर से परिपत्र जारी हुआ है। जिसमें बताया गया है कि 'As per the directions of KVS Hqrs, New Delhi, you are are hereby informed that "No admissions should be done under Special Provisions" (under para 1 of Part-B page no. 8,9,10,11) till further orders, This is for your information and necessary action.
उपरोक्त परिपत्र के अनुसार भारत के सभी केंद्रीय विद्यालयों में किसी भी प्रकार के विशेष प्रावधान के माध्यम से होने वाले एडमिशन पर रोक लगा दी गई। आम नागरिक इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सिफारिश और किसी भी प्रकार के कोटे के बजाय योग्यता को महत्व दिया जाना चाहिए। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.