ग्वालियर। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह जाटव ने आज निगम मुख्यालय में महेश्वर एवं ग्वालियर हेरीटेज किले की प्रतिकृतियों की छाप वाली हाथकरघा पर निर्मित चन्देरी साडियों एवं वारासिवनी के मलबरी सिल्क की परम्परागत डिजाइन वाली साड़ियों की लांचिग की।
अध्यक्ष श्री रणवीर जाटव ने कहा कि इन साड़ियों की बारीक बुनाई और सुन्दरता से इनकी मार्केटिंग डिमाण्ड बढ़ेगी। साथ ही हाथकरघा की समृद्ध परम्परा का ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में प्रवाहित होगा और राज्य में हस्तशिल्प एवं हाथकरघा और भी समृद्ध होगा। महेश्वर एवं ग्वालियर किले की छाप से साड़ियों को ऐतिहासिक महत्त्व और रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है, जो कि बहुत ही आकर्षक है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। एकीकृत क्लस्टर विकास योजना में यह नवाचार किया जा रहा है।
अध्यक्ष श्री जाटव द्वारा निगम की गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की गई। निगम की प्रबंध संचालक सह आयुक्त हाथकरघा श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव तथा निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.