भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने हीरो ज्ञानचंदानी सहित जीव सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोप है कि इन लोगों ने स्कूल खोलने के लिए सरकार से जमीन दान में प्राप्त की और बिल्डर को बेच दी।
EOW BHOPAL में जीव सेवा संस्थान भोपाल के कोषाध्यक्ष ने हीरो ज्ञानचंदानी, चावला एसोसिएट्स के रोशन चावला, उप पंजीयक रश्मि सेन, जीव सेवा संस्थान के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि संस्थान को मिली दान की रकम के खर्चे के मामले में भी गड़बड़ी की गई है।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि सरकार ने जीव सेवा संस्थान को 28 एकड़ जमीन स्कूल खोलने के लिए दी थी परंतु संस्थान के पदाधिकारियों ने 28 में से 10 एकड़ जमीन बिल्डर रोशन चावला को बेच दी। बिल्डर ने भी यह जानते हुए कि जमीन सरकारी है, हस्तांतरण के योग्य नहीं है, जमीन का सौदा किया। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।