SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए Option Form Detailed जारी

कर्मचारी चयन आयोग (staff selection commission) के द्वारा जूनियर इंजीनियर एग्जामिनेशन आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में एसएससी द्वारा ऑप्शन फॉर्म जारी किया गया है। उम्मीदवार, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी डायरेक्ट लिंक न्यूज़ के सबसे लास्ट में उपलब्ध कराई गई है।

BE सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल वालों के लिए नौकरियां

अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इन तीन विषयों (Civil, Electrical, Mechanical) में से किसी भी एक विषय में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) या Diploma है तो आप एसएससी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा के लिए फॉर्म सकते हैं|

SSC जूनियर इंजीनियर रिक्त पदों की जानकारी

1. जूनियर इंजीनियर (सिविल),बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन
2.जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल),सेंट्रल वॉटर कमिशन
3.जूनियर इंजीनियर (सिविल),सेंट्रल वॉटर कमिशन
4.जूनियर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल),सेंट्रल वॉटर पावर रिसर्च स्टेशन
5.जूनियर इंजीनियरिंग (सिविल),सेंट्रल वॉटर पावर रिसर्च स्टेशन
6.जूनियर इंजीनियर (सिविल),सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट
7.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल),सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट
8.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल),मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस
9.जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल),मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस
10.जूनियर इंजीनियरिंग (सिविल),मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज
11.जूनियर इंजीनियरिंग (मैकेनिकल & इलेक्ट्रिकल),मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज
12.जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल),फरक्का बाररगे प्रोजेक्ट
 

SSC जूनियर इंजीनियर वेतनमान

इन पदों पर नौकरी पाने वाले युवाओं को भारत सरकार द्वारा 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी। यहां क्लिक करके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑप्शन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !