भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के प्रारंभ से ही हुए हंगामे से दुखी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 में विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा में जिस तरह का व्यवहार हम लोग कर रहे हैं, जनता हमें पाखंडी और जोकर समझती है।
सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां बनी हुईं हैं उसमें कुछ समय से सदन को सुचारू रूप से संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम का आभार प्रकट करने का अवसर नहीं मिल रहा है। लेकिन उन्होंने सदन का बेहतर संचालन किया है। उन्होंने कहा कि पक्ष-विपक्ष की जनता और लोकतंत्र के प्रति जवाबदेही है। सदन में गरिमा होनी चाहिए।
जनता भी जब देखती है कि उनके मन में हम लोगों के प्रति अच्छे भाव पैदा नहीं होते हैं। हमें जोकर, नाटककार,पाखंडी समझा जाता है। एक बार बच्चे विधानसभा की कार्रवाई देखने आए, इसके बाद वे कमेंट कर रहे थे कि ऐसा तो मछली बाजार में होता है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन राजनीति की बलि नहीं चढ़ने चाहिए। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।