इंदौर। शहर के भंवरकुआं क्षेत्र स्थित शासकीय नवीन आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास के अधीक्षक मोहन मोरे को कलेक्टर मनीष सिंह ने सस्पेंड कर दिया। उन्हे एक शिकायत मिली थी जिसमें बताया गया था कि हॉस्टल में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग की जाती है।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि छात्रावास के वार्डन को इन घटनाओं के बारे में जानकारी थी परंतु उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले को छुपाया। इसलिए मोहन मोरे को सस्पेंड कर दिया गया। कलेक्टर सिंह ने जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास इंदौर के तहत संचालित छात्रावासों की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने और छात्रावास में शांतिपूर्ण वातावरण निर्मित करने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया है।
इस कमेटी की अध्यक्ष प्रभारी सहायक आयुक्त निशा मेहरा रहेंगी। कमेटी में परियोजना अधिकारी मोहन सोनी, मंडल संयोजक विजय जायसवाल, लेखापाल कविता गुप्ता, अधीक्षक प्रदीप झा और मोती तबेला छात्रावास की अधीक्षक ज्योति जोशी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.