GWALIOR स्वच्छता- भारत में तीसरे नंबर पर रैंक, शहरी आवास मंत्रालय की रिपोर्ट - MP NEWS

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। 'बदल रहा है ग्वालियर' स्लोगन ट्विटर पर टॉप रैंक कर रहा है। केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर शहर भारत में तीसरे नंबर पर रैंक कर रहा है। 

स्वच्छता अभियान- इंदौर से आगे निकला ग्वालियर, मध्य प्रदेश में नंबर वन

शहरी आवास मंत्रालय द्वारा टॉप सिटी ऑन ट्विटर की रिपोर्ट पेश की गई। इसमें नंबर वन पर विशाखापट्टनम और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर घोषित किया गया। ग्वालियर के लिए गुड न्यूज़ है कि तीसरे नंबर पर ग्वालियर का नाम है जबकि इंदौर का नाम 9 नंबर पर है। मध्य प्रदेश सरकार के लिए संतोष की बात यह है कि टॉप टेन में से चार शहर मध्य प्रदेश के हैं। 

ग्वालियर की स्वच्छता अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा का प्रश्न

केंद्रीय मंत्री एवं ग्वालियर राजघराने के मुखिया महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर शहर की स्वच्छता के अभियान को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। पिछले कुछ समय में उन्होंने स्वच्छता को प्रशासनिक स्तर पर अभियान बनाकर काम करने के लिए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित सभी को जुट जाने के लिए कहा था। कुछ दिनों पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को आंदोलन में बदल दिया है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!