RDVV NEWS- PHD एडमिशन और PGDCA 1st सेमेस्टर परीक्षा हेतु टाइम टेबल घोषित

Rani Durgawati Vishva Vidyalaya, jabalpur
(रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, मध्य प्रदेश) की ओर से डीईटी (Doctoral Entrance Test) की प्रवेश परीक्षा 6 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर (PGDCA first Semester) नियमित/ भूतपूर्व/ एटीकेटी दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि शुल्क विवरण के साथ घोषित की गई है. 

Phd DET प्रवेश परीक्षा की जानकारी

गौरतलब है कि DET की परीक्षा प्रवेश परीक्षा दो पालियों में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विक्रम साराभाई भवन में आयोजित की जा रही है. जो कि प्रथम पाली (First Shift) में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली(Second Shift) में दोपहर 2:00 से 4:00 तक आयोजित की जाएगी.पहली पाली में मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस ,केमिस्ट्री, फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी,बायोकेमेस्ट्री, एनवायरोमेंटल साइंस, चाइल्ड डेवलपमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशन, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विषयों  की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ड्राइंग एंड पेंटिंग, इकनोमिक्स, इंग्लिश, ज्योग्राफी ,हिंदी एंड लिंग्विस्टिक्स, हिस्ट्री, लॉ,पोलिटिकल,  संस्कृत सोशल वर्क ,सोशियोलॉजी ,एआईएचसी, अप्लाइड इकोनॉमिक्स एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन विषय शामिल होंगे. 

PGDCA परीक्षा के फॉर्म भरे जाने की जानकारी 

PGDCA 1st सेमेस्टर नियमित भूतपूर्व एटीकेटी दिसंबर 2021 के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तारीख 28 फरवरी 2022 से 5 मार्च 2022 तक है तथा ₹100 विलंब शुल्क के साथ 7 मार्च 2022 एवं ₹750 विलंब शुल्क के साथ 9 मार्च 2022 है. उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!