BU BHOPAL NEWS- डॉक्टरल एंट्रेंस टेस्ट आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई

Barkatullah University (बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ,भोपाल) द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा डी.ई.टी 2022 (P.hd.Entrance Test ,D.E.T.(Doctoral Entrance Test- 2022) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 12 फरवरी 2022 से बढ़ाकर 20 फरवरी 2022 कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि पत्र क्रमांक 184 द्वारा बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, जो कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा डी.ई.टी (Doctoral Entrance Test -2022 )- 2022 के संबंध में है। इसके अनुसार बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक 114 अकादमी /पीएचडी 2022 दिनांक 24 जनवरी 2022 के द्वारा सत्र 2022 के लिए अध्यादेश -11 के अंतर्गत पीएचडी प्रवेश परीक्षा डी.ई.टी .2022 के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 12 फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर अब  20 फरवरी 2022  कर दिया गया है। 

P.H.D. Entrance Test D.E.T. 2022 के लिए सामान्य श्रेणी (UR, Unreserved Category) के उम्मीदवारों के लिए ₹2500जबकि Sc./St/Obc /दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹1000 शुल्क निर्धारित है। जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 25 फरवरी 2022 है तथा विलंब शुल्क ₹4000 है। अधिक जानकारी के लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!