फिजिक्स-केमिस्ट्री और बायोलॉजी सबसे सरल सब्जेक्ट हैं, 1 मिनट में समझिए- EDUCATION UPDATE

स्कूल में 50% से अधिक बच्चों के लिए फिजिक्स-केमिस्ट्री और बायोलॉजी सबसे मुश्किल सब्जेक्ट होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यह तीनों सब्जेक्ट सबसे सरल हैं। क्योंकि इन तीनों का इंसान की लाइफ से डायरेक्ट कनेक्शन है और कॉमर्स एवं आर्ट्स के स्टूडेंट भी इन तीनों सब्जेक्ट के बारे में अच्छी तरीके से जानते हैं। फर्क केवल इतना है कि इन तीनों सब्जेक्ट के कीवर्ड्स थोड़े टिपिकल हैं। यदि 188 शब्द याद कर लिए तो तीनों से आसान कुछ भी नहीं रह जाएगा।

इंसान के शरीर में फिजिक्स-केमिस्ट्री और बायोलॉजी 

हमारा शरीर यानी बॉडी जो कि विभिन्न तरीके की सेल (Cell) से मिलकर बना होता है, जीव विज्ञान या biology का ही उदाहरण है क्योंकि जो भी जीवित है वही जीव विज्ञान है। 

जबकि हम जो भी मूवमेंट करते हैं चाहे एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं (Locomotion) ये फिजिक्स का उदाहरण है, क्योंकि हमारे मूवमेंट करने में कुछ कार्य (Work) होता है और कुछ बल (Force) भी लगता है। 

जबकि हम जो खाना खाते हैं और उसके बाद उस खाने को पचाने में जो भी रासायनिक क्रियाएं होती हैं जैसे - दहन (Burning), ऑक्सीकरण, अपचयन ये सब रसायन विज्ञान (Chemistry) का उदाहरण है। 
भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया india national news पर क्लिक करें. 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !