MPPSC 2020 RESULT- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम यहां देखें


M.P. Public Service Commission (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट से MPPSC RESLUT PDF FILE DOWNLOAD की जा सकती है। इसकी डायरेक्ट लिंक हमने भी उपलब्ध कराई है।

MPPSC civil service examination 2020 result
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

यह परीक्षा कुल 260 रिक्त पदों के लिए दिनांक 25 जुलाई 2021 को मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। एमपीपीएससी की ओर से बताया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 15 दिसंबर 2020 के परिपालन में अनारक्षित श्रेणी के पदों को 40% मान्य करते हुए एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत यथावत रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया गया है। 

MPPSC State Service Preliminary Examination 2020 RESULT

उपरोक्त अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में से मुख्य परीक्षा हेतु 20 गुना समान अंक प्राप्त प्राविधिक रूप से अहर्ता रखने वाले कुल 7711 अभ्यर्थियों की श्रेणी वार सूची जारी की गई है। मुख्य परीक्षा हेतु चयनित उम्मीदवारों की आरक्षण सूची इस प्रकार है:- 
अनारक्षित 2597 
अनुसूचित जाति 742 
अनुसूची जनजाति 1316 
अन्य पिछड़ा वर्ग 2380 
आर्थिक कमजोर वर्ग 676
कुल योग 7711 

MPPSC 2020- Category wise minimum cut off marks 

अनारक्षित- ओपन 140 फीमेल 138 
अनुसूचित जाति- ओपन 130 फीमेल 128 
अनुसूचित जनजाति- ओपन 120 महिला 118 
अन्य पिछड़ा वर्ग- ओपन 132 महिला 130 
आर्थिक कमजोर- ओपन 132 महिला 130
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !