DAVV NEWS- ऑफलाइन परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी

Bhopal Samachar
Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore द्वारा जनवरी एवं फरवरी 2022 में आयोजित परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। यह गाइडलाइन परीक्षा केंद्र संचालक एवं परीक्षा केंद्र पर मौजूद सभी कर्मचारियों और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों पर लागू की गई है। (PDF DOWNLOAD) इस गाइडलाइन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विषम परिस्थितियों में परीक्षार्थी किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकता है।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षा गाइड लाइन के मुख्यमंत्री 

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी। 
थर्मल गन से टेस्टिंग और सैनिटाइजेशन अनिवार्य। 
परीक्षा केंद्र में मौजूद प्रत्येक नागरिक को फेस मास्क पहनना अनिवार्य। 
प्रत्येक परीक्षा कक्ष के बाहर सैनिटाइजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन और पानी अनिवार्य। 

प्रत्येक पाली की परीक्षा से पहले परीक्षा कक्षा सैनिटाइजेशन अनिवार्य। 
विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। 
परीक्षार्थी के शरीर का तापमान अधिक होने पर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
प्रत्येक परीक्षा केंद्र में आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था होगी। 
कोरोनावायरस संदिग्ध परीक्षार्थियों को अलग से परीक्षा कक्ष में बिठाया जाएगा। 

इमरजेंसी में स्टूडेंट्स किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकते हैं
परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने वाले प्रत्येक नागरिक को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य। 
यदि कोई परीक्षा केंद्र कंटेनमेंट जोन में आता है तो तत्काल यूनिवर्सिटी को सूचित करेंगे। 
विपरीत परिस्थितियों में परीक्षार्थी किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकता है। 
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक नागरिक के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य। 
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!