MP Panchayat Chunav आचार संहिता लागू, कार्यक्रम जारी

भोपाल
। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसी के साथ पूरे मध्यप्रदेश में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा इसकी घोषणा की। निर्वाचन की प्रक्रिया दिनांक 13 दिसंबर 2021 से शुरू होगी। पहले चरण का मतदान दिनांक 6 जनवरी 2022 को होगा। पंच एवं सरपंच पद के चुनाव की काउंटिंग 11 जनवरी 2022 को होगी। दूसरे चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा। पंच और सरपंच पद के चुनाव की काउंटिंग दिनांक 2 फरवरी 2022 को होगी। तीसरे चरण की वोटिंग दिनांक 16 फरवरी 2022 को होगी। पंच और सरपंच पद के चुनाव की मतगणना दिनांक 21 फरवरी 2022 को होगी। 

मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू 

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जा मोदी ने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को पत्र लिखकर सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा दिनांक 4 दिसंबर 2021 को कर दी गई है। इसलिए चुनाव आदर्श आचरण संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। जो लगातार 23 फरवरी 2022 तक प्रभाव शील रहेगी।

पहले चरण में इन 9 जिलों में होगा मतदान
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, निवाड़ी, अलीराजपुर, पन्ना, नरसिंहपुर, हरदा और दतिया।

दूसरे चरण में इन 7 जिलों में चुनाव
जबलपुर, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर और देवास।

अंतिम चरण में 36 जिलों में होगा मतदान
इनमें राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, झाबुआ, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सतना, होशंगाबाद, बैतूल, शहडोल, भिंड और मुरैना।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम

प्रथम चरण के चुनाव के लिए 13 दिसंबर 2021 से नामांकन पत्र मिलेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
पत्रों की जांच 21 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से होगी।
23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
23 दिसंबर को नाम वापसी के ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी। उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
6 जनवरी 2022 को मतदान होगा।

दूसरा चरण
चुनाव के लिए 13 दिसंबर 2021 से नामांकन पत्र मिलेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रहेगी।
पत्रों की जांच 21 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से होगी।
23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
23 दिसंबर को नाम वापसी के ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार होगी। उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
28 जनवरी 2022 को मतदान होगा।

तीसरा चरण
चुनाव के लिए 30 दिसंबर से नामांकन पत्र मिलेंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2022 रहेगी।
पत्रों की जांच 7 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से होगी।
10 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
अंतिम सूची 10 जनवरी को ही जारी की जाएगी। चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
मतदान 16 फरवरी 2022 को होगा।

कैसे होगी मतगणना
पंच और सरपंच पद के मतों की काउंटिंग मतदान के बाद पोलिंग बूथ की जाएगी।
जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतगणना विकासखंड मुख्यालय पर होगी।

यहां लिए जाएंगे नामांकन पत्र
जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर, जनपद सदस्य के जिला विकासखंड मुख्यालय, पंच और सरपंच पद के लिए विकासखंड और कलस्टर मुख्यालय पर लिए जाएंगे।

कंट्रोल रूम
राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस 0755-2551076 नंबर पर निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकते हैं। जिलास्तर पर अलग से कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!