MP government jobs- भूतपूर्व सेना अधिकारी के लिए सरकारी नौकरी

Madhya Pradesh government jobs for retired Army officers 

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कल्याण संयोजक (ASF) पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी 2021 है। आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान नहीं किया गया है।

शिवपुरी के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (iN) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में एक कल्याण संयोजक (एएसएफ) की आवश्यकता है। इस संबंध में इच्छुक भूतपूर्व कनिष्ठ आयुक्त अधिकारी जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 55 वर्ष से कम है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। 

इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना आकाशवाणी के सामने, माधवराव सिंधिया रोड गुना-473001 को 17 जनवरी 2022 तक स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते है या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते है। डाक में देरी की जिम्मेदारी इस कार्यालय की नहीं होगी।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!