INDORE NEWS- प्रदूषण के कारण एक फैक्ट्री सील, 4 कारखानों में प्रोडक्शन बंद

इन्दौर
। कान्ह नदी के पानी को प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर आज जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कान्ह नदी को प्रदूषित करने पर एक फैक्ट्री सील की गई तथा 4 फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद करने की कार्यवाही हुई तथा उनके विद्युत कनेक्शन काटे गये। 

नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कान्ह नदी का पानी क्षिप्रा नदी में मिलता है। इससे जहां एक ओर कान्ह नदी का पानी अशुद्ध हो रहा है वहीं दूसरी ओर क्षिप्रा भी प्रदूषित हो रही है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में आज जिला व नगर निगम प्रशासन तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सांवेर रोड क्षेत्र में फैक्ट्रीयों का गंदा व प्रदूषित पानी कान्ह नदी में मिलाने पर मेसर्स जीएनएस इंण्डस्टीज संचालक कपीलेश रमनानी प्लॉट नंबर 9 सी/1 सेक्टर ई औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। उक्त फैक्ट्री को सील किया गया।  

इसके साथ ही मेसर्स जयश्री सालासर इण्डस्ट्रीज संचालक गणेश विजवर्गीय प्लॉट नंबर 21 सांवेर रोड, मेसर्स जीआरवी बिस्किटस प्रायवेट लिमिटेड संचालक मनवे सिंह ग्रेवाल औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड, मेसर्स कुंदन इण्टरप्राइजेस संचालक रवि जादम प्लॉट नंबर 41 एस सेक्टर एफ सांवेर रोड, मेसर्स एस एण्ड श्रीफल  कन्फेक्शनर प्रायवेट लिमिटेड संचालक नीरज वाधवानी प्लॉट नंबर 24 बी सेक्टर ई औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड इंदौर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री में कार्यरत सभी मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर किया गया तथा प्रोडक्शन रूकवाया गया। साथ ही चारों फैक्ट्री के विद्युत कनेक्शन भी काटे गये। 

इन्हें समझाईश दी गई कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दूषित जल के उपचार हेतु उपयुक्त व्यवस्था करें तथा उनके नॉर्म्स तथा कलेक्टर द्वारा धारा 144 के अंतर्गत कान्ह नदी में इंदौर जिले की सीमा अंतर्गत बहने वाले पानी की गुणवत्ता के संबंध में जो निर्देश दिये गये है, उनका पालन सुनिश्चित करें, तत्पश्चात ही चारों फैक्ट्रीयों में प्रोडक्शन प्रारंभ करने व विद्युत सप्लाय शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। 

कार्यवाही के दौरान मध्यप्रदेश प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी, क्षेत्रीय एसडीएम, तहसीलदार, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूव्हल विभाग के श्री बबलू कल्याणे व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !