MP NEWS- एक पटवारी, दो पंचायत सचिव और सफाई दरोगा सस्पेंड

सिवनी
। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरई द्वारा शासकीय मद में दर्ज भूमि का बिना मिसल बंदोबस्त अभिलेख का अवलोकन किए बिना बिक्री प्रमाण पत्र जारी करने की लापरवाही को लेकर तात्कालिन हल्का पटवारी ग्राम खवासा विजय परतेती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कुरई होगा। 

ग्राम पंचायत भण्डेडी के सचिव करणसिंह बगड़ावत सस्पेंड

शाजापुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया की ग्राम पंचायत भण्डेडी के सचिव करणसिंह बगड़ावत को पदेन कर्त्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने, स्वच्छता कर, संपत्ति कर, जल कर, प्रकाश कर एवं अन्य करो की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत आरोलिया के सचिव कैलाश पाटीदार को दिया गया है। 

ग्राम पंचायत तारखेड़ी के सचिव हेमंत गरवाल सस्पेंड

झाबुआ। श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के आदेश क्रमांक/स्था/प.प्र.को./2021/5421 झाबुआ/दि//10/2021 श्री हेमंत गरवाल पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत तारखेड़ी जनपद पंचायत पेटलावद को लंबे समय से अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने, अनुपस्थित रहने, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने वरिष्ठ कार्यालय मे निर्देश की अवहेलना करना, कोविड-19 के तहत टीकाकरण कार्य में सहयोग नहीं देने जैसे कृत्य सम्पादित करने के कार्ट मप्र पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते नियम-2011 को कण्डिका 7 के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाकर विभागीय जांच संस्थित की जाती है। 

भिंड कलेक्टर ने सफाई दरोगा को सस्पेंड किया

भिण्ड। कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस एवं सीएमओ नगर पालिका भिण्ड श्री सुरेन्द्र शर्मा द्वारा वार्ड क्र. 18,19,20 का भ्रमण किया गया जिसमें कचरे के डेर,नालियां चौक एवं कचरा नही उठाये जाने पर कलेक्टर ने प्र.सफाई दरोगा श्री आनंन्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका कार्य क्षेत्र नगरपालिका परिषद भिण्ड होगा। प्र.सफाई दरोगा श्री आनंन्द के वार्ड क्र.18 का प्रभार श्री भगवान सिंह प्र. दरोगा को, वार्ड क्र. 19 का प्रभार श्री पुरूषोत्तम प्र.दरोगा को एवं वार्ड 20 का प्रभार श्री रंजीत मेठ को अस्थाई रूप से सौपा गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया एमपी न्यूज़ पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!