यशोधरा जी, नौकरी के लिए सिलेक्शन 2019 में हो गया था, नियुक्ति पत्र आज तक नहीं मिला - Khula Khat

Bhopal Samachar
आदरणीय यशोधरा राजे सिंधिया जी
, सविनय निवेदन है कि मध्य प्रदेश कौशल विकास विभाग में 2018 में IIM इंदौर द्वारा डिस्ट्रिक्ट फैसिलिटेटर के पद पर चयन प्रक्रिया की गई थी। मार्च 2019 में भोपाल ITI में दस्तावेज सत्यापन भी हो चुका है, लेकिन तब से लेकर अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले हैं।

इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय के पत्र क्र 20411/सीएमएस-पब्लि 2020 भोपाल दिनांक 21/12/2020, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग को पत्र क्रमांक-5601 दिनांक 24/12/2020 व सीईओ/एमपीएसएसडीईजीबी/स्थाप/डी फे/2020/16 दिनांक 4 जनवरी 2021 के अनुसार डिस्ट्रिक्ट फैसिलिटेटर की भर्ती प्रक्रिया वित्त विभाग के अनुमोदन के लिए भेजा गया था।

एक अन्य पत्र एमपीएससडीईजीबी/स्था/कोर्ट केस/2021/2002 दिनांक 29 जून 2021 के अनुसार भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2021 में ही शुरू की जा चुकी है। विभाग द्वारा कार्यकारिणी की बैठक में नियुक्ति का निर्णय होने का कहा जा रहा है परंतु आज दिनांक तक कोई निर्णय नही लिया जा सका है।

महोदया जी ये नियुक्ति केंद्र प्रवर्तित संकल्प योजना के अंतर्गत होनी है। ये भर्ती माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के 2018 के कार्यकाल की भर्ती है। समस्त विभागीय प्रक्रिया 2019 में ही पूरी हो चुकी है, अब केवल नियुक्ति आदेश की ही प्रतीक्षा है। 

कौशल विकास विभाग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश 26 मार्च 2021 केस नम्बर 14818/2020 के निर्णय में विभाग को 2 महीनों के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया गया था लेकिन विभाग में प्रक्रिया पूरी नहीं की। जब मैने 29 जुलाई 2021 को अवमानना की याचिका लगाई तो 13 अगस्त 2021 के पत्र क्रमांक एमपीएसएसडीईंजीबी/साथ/कोर्ट केस/2646/2021 दिनांक 13/08/2021 का पत्र जिसमे विभाग कहता है कि भर्ती प्रकिया शुरू की गई  11/1/2021 को 4 सदस्यीय समिति का गठन किया जिन्होंने इस भर्ती (जो कि IIM इंदौर द्वारा की गई थी) में कुछ कमियां निकाली। समिति ने अभिलेखों की जांच में कुछ बिंदुओं पर आपत्ति की गई है। आगामी कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा रहा है।

ये कार्यकारिणी की बैठक 23 सितंबर 2021 को मंत्री जी की अध्यक्षता में हो चुकी है।विभाग ने हर समय बजट की कमी,कोरोना,संकल्प योजना में मर्ज,सरकार बदलने,व कार्यकारिणी की बैठक न होने का बहाना बनाया है व माननीय उच्च न्यायालय में भी ये तथ्य नही बताया कि जनवरी 2021 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जब भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2021 में शुरू हो चुकी है तो विभाग नियुक्ति कब देगा। जनवरी 2021 से आज नवम्बर 2021 हो गया है।
प्रार्थी: नीरज वर्मा, District facilitator चयनित उम्मीदवार 8669478093 भोपाल मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!