2 शिक्षक, 2 पंचायत सचिव, 2 राजस्व निरीक्षक सहित कुल 8 सस्पेंड - MP EMPLOYEE NEWS

बड़वानी में शिक्षक समर सिंह दासौंधी सस्पेंड, 9 शिक्षकों को नोटिस

बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर जिले में स्कूलों के चल रहे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मिले अनुपस्थित एक शिक्षक को जहॉ तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। वहीं 9 शिक्षको को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेष रघुवंशी से प्राप्त जानकारी अनुसार अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले माध्यमिक विद्यालय रहड़कोट के शिक्षक समरसिंह दासौंधी को जहॉ तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। वहीं कन्या प्राथमिक विद्यालय मोरानी के शिक्षक दीतु मुजाल्दे, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा सेटेलाईट राजपुर के शिक्षक नरेन्द्र बामने, माध्यमिक विद्यालय देवली की शिक्षिका श्रीमती सुनिता सिंगोरिया, प्राथमिक विद्यालय पटेल ओसाड़ा के शिक्षक केसरिया सोलंकी, प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ाडेब के शिक्षक सेवाराम मालवीय, प्राथमिक विद्यालय सरपंच फलिया बड़वानीखुर्द के शिक्षक शोभाराम मालवीय, माध्यमिक विद्यालय मतराला के शिक्षक बाबुसिंह नरगावे, माध्यमिक विद्यालय मेहदगॉव के शिक्षक सुनिल सेन, प्राथमिक विद्यालय अगलगॉव के शिक्षक मनीराम जाधव को 1-1 वेतनवृद्धि रोकने का शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

आगर-मालवा चुनाव ड्यूटी में लापरवाही, माध्यमिक शिक्षक अंतिम खंदार सस्पेंड

आगर-मालवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर माध्यमिक शिक्षक अंतिम खंदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

जारी आदेशानुसार माध्यमिक शिक्षक जेतपुरा अंतिम खंदार को आगर नगरीय क्षेत्र के 15 मतदान केन्द्रों के बीएलओ सुपरवाईजर का प्रभार दिया गया था। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के लिए कार्यवाही प्रचलित है। जिसके अन्तर्गत 30 नवम्बर तक तथा 20 एवं 21 नवम्बर को विशेष शिविर में बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर दावे-आपत्ति प्राप्त करना है तथा सुपरवाईजर को मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति की जांच, आवेदनों की जांच तथा दावें-आपत्तियां बीएलओ से प्राप्त कर तहसील कार्यालय में जमा करने का कार्य सौंपा गया था।  

21 नवम्बर को डिप्टी कमिश्नर उज्जैन संभाग उज्जैन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें उक्त बीएलओ सुपरवाईजर, प्रभार दिए गए 15 मतदान केन्द्रों पर अनुपस्थित पाए गए तथा दूरभाष पर संपर्क करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। शिक्षक का उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 में उल्लेखित प्रावधानों का उल्लंघन होने पर कलेक्टर ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

मंदसौर में महिमानन्दन शर्मा MPS एवं नवीन कुमार सेठिया MPW निलंबित

मन्दसौर कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने श्री महिमानन्दन शर्मा (एम.पी.एस.) एवं श्री नवीन कुमार सेठिया (एम.पी.डब्ल्यू) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ब्लॉक सीतामऊ में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था परंतु श्री महिमानन्दन शर्मा (एम.पी.एस.) मा.स्वा. के. सुवासरा के द्वारा टीकाकरण अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने तथा टीकाकरण कर्मियों को टीकाकरण से विमुक्त किये जाने से टीकाकरण सर्वे का आयोजन नहीं हो सका यह कृत्य घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का द्योतक हैं। श्री महिमानन्दन शर्मा (एम.पी.एस.) एवं श्री नवीन कुमार सेठिया (एम.पी.डब्ल्यू) को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। 

देवास में सहायक राजस्‍व निरीक्षक हेमंत धुरिया एवं दिलीप पंवार सस्पेंड

देवास कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने सहायक राजस्‍व निरीक्षक नगर पालिका निगम देवास श्री हेमंत धुरिया एवं सहायक राजस्‍व निरीक्षक नगर पालिका निगम देवास श्री दिलीप पंवार को निर्वाचन कार्य में की गई लापरवाही एवं उदासीनता के कारण तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित किया है। 

अनुपपुर में ग्राम पंचायत लखौरा के सचिव दिनेश कुमार वनवासी सस्पेंड

अनुपपुर में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रथम एवं द्वितीय डोज के शेष बचे हुए हितग्राहियों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपस्थित कराकर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश के बाद भी ग्राम पंचायत लखौरा की प्रगति शून्य पाए जाने पर ग्राम पंचायत लखौरा के सचिव श्री दिनेश कुमार वनवासी को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति न करने व अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग 2 नियम 4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

विदिशा में ग्राम पंचायत मोहम्मदगढ के सचिव नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव निलंबित

विदिशा में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत मोहम्मदगढ के सचिव श्री नर्वदा प्रसाद श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। श्री श्रीवास्तव के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयोजित समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में सत्यापन दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत खेत तालाब योजना से लाभांवित हितग्राही श्री घनश्याम का कार्य मौके पर नही पाया गया और राशि 63 हजार चार सौ रूपए व्यय बतलाई गई। मध्यप्रदेश कर्मचारियों की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP Employee news पर क्लिक करें.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !