UGC-NET December 2020, June 2021 Examination dates - दिसंबर एवं जून परीक्षा की तारीख घोषित

UGC-NET दिसंबर एवं जून परीक्षा की तारीख घोषित 

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग NET दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा के लिए फाइनल डेट घोषित कर दी हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने पब्लिक नोटिस में कहा है कि विस्तृत टाइम टेबल (detailed date sheet) ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द ही घोषित किया जाएगा। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार Examination UGC-NET December 2020 and June 2021 cycles Dates 20, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 November 2021 and 01, 03, 04, 05 December 2021 For any queries or /clarifications, candidates can call NTA Help Desk at 011 40759000 or write to NTA at ugcnet@nta.ac.in. 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!