JABALPUR RAIL SAMACHAR- काशी एक्सप्रेस का टाइम बदला

जबलपुर
। जबलपुर से गोरखपुर और जबलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस की तरफ जाने वाली काशी एक्सप्रेस का टाइम बदल गया है। दरअसल काशी एक्सप्रेस गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाई जाती है। जबलपुर के यात्रियों को दोनों दिशाओं का लाभ मिलता है।

गाड़ी संख्या 05018 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन काशी एक्सप्रेस का संशोधित समय सारिणी 

गाड़ी संख्या 05018 गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन को 15 नवंबर से प्रारंभिक स्टेशन गोरखपुर से प्रस्थान करके अगले दिन इटारसी स्टेशन 02:50 बजे, बनापुरा स्टेशन 03:26 बजे, टिमरनी स्टेशन 03:48 बजे, हरदा स्टेशन 04:05 बजे, ख़िरखिया स्टेशन 04:28 बजे, छनेरा स्टेशन 04:58 बजे, तलवड़िया 05:58 बजे और समय से एलटीटी स्टेशन पर पहुँचेगी। इस गाड़ी का गोरखपुर स्टेशन से सोहागपुर स्टेशन तक और खण्डवा स्टेशन से एलटीटी स्टेशन के मध्य समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। इनमें कंफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!