GWALIOR NEWS- लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का लेखा प्रशिक्षण एवं विभागीय परीक्षा

ग्वालियर
। मध्य प्रदेश शासन के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिए लेखा प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इच्छुक कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जिन कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है उनके लिए विभागीय परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है।

लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का लेखा प्रशिक्षण

ग्वालियर। शासकीय कार्यालयों में पदस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये लेखा प्रशिक्षण शाला में एक दिसम्बर से प्रशिक्षण सत्र आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक कर्मचारियों से आवेदन मांगे गए हैं। निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालय प्रमुख के माध्यम से 20 नवम्बर तक मोतीमहल स्थित लेखा प्रशिक्षण शाला में जमा किए जा सकेंगे। 

लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर। ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में पदस्थ जिन लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने लेखा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है, उनकी विभागीय परीक्षा आयोजित होने जा रही है। संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा ली जाने वाली इस विभागीय परीक्षा के लिए 8 नवम्बर 2021 तक यहाँ मोतीमहल स्थित लेखा प्रशिक्षण शाला में आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के अधिकारी-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के अधिकारी कर्मचारियों को अक्टूबर माह से 20 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के अधिकारियों कर्मचारियों को वर्तमान में  सातवें वेतनमान में मूल वेतन पर दिए जा रहे 12 प्रतिशत डीए में एक अक्टूबर 2021 से 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। संघ की प्रशासकीय समिति द्वारा स्वीकृत करने के बाद आज डीए बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है।  

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !