BHOPAL NEWS- बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश झा पर स्याही फेंकी, तोड़फोड़, मारपीट, डीआईजी ने कहा- सुरक्षा देंगे

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग चल रही है। बजरंग दल ने शूटिंग के दौरान जमकर हंगामा किया। सामान तोड़ दिया और प्रकाश झा पर स्याही फेंकी।

बताया गया है कि बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन किया गया इस दौरान प्रकाश झा की टीम के कुछ लोगों के साथ प्रदर्शनकारियों की बहस हो गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रकाश झा की टीम के सदस्यों की जमकर मारपीट की। बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि इस प्रकार की फिल्मों की शूटिंग मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं होने देंगे। 


डीआईजी ने कहा- सुरक्षा देंगे ऐसी घटना नहीं होगी 

घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि इस प्रकार की घटना है भोपाल की संस्कृति में नहीं है। प्रकाश झा और प्रोडक्शन यूनिट की तरफ से शिकायत मिले या ना मिले। पुलिस प्रशासन पर काम करेगा। सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और इस तरह की घटनाएं नहीं होने देंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!