PNB NEWS- गरीबों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए RuPay ATM Card लांच किया था। ताकि उन्हें बैंक से जोड़ा जा सके और मजदूरी करने वाले लोग अपनी दैनिक कमाई को बचत खाते में जमा कर सकें। पंजाब नेशनल बैंक में RuPay Select credit card offers! लॉन्च किया है। इसमें उन्हीं गरीब मजदूरों को कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन दिया जा रहा है।

रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (Rupay Select Credit Card)

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट में लिखा है कि पंजाब नेशनल बैंक के रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए खुशियों का अनुभव करें। इसमें आपको कई खास ऑफर्स और छूट का फायदा मिलेगा। 
>> कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ सेशन
>> कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन
>> जिम मैंबरशिप
>> हेल्थ चेकअप पैकेज
>> डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज
>> एक्सिडेंटल इंश्योरेंस 10 लाख तक 

Rupay Select Credit Card नियम एवं शर्तें

>> मिनिमम ज्वाइनिंग फीस – 500 रुपये
>> सालाना कार्ड की फीस – NIL (अगर एक तिमाही में कार्ड का इस्तेमाल किया जाए)
>> पहले इस्तेमाल में 300 से भी ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे
>> रिटेल मर्चेंटाइज्ड को दोगुना रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे
>> PNB Genie ऐप – वन स्टॉप सॉल्युशन
>> कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज प्रोग्राम
>> इसके अलावा यूटिलिटी बिल और रेस्टोरेंट पर एक्सक्लूजिव कैशबैक ऑफर्स मिलेंगे
>> इंश्योरेंस कवरेज की सुविधा मिलेगी
>> इसके अलावा 300 से भी ज्यादा मर्चेंट ऑफर्स मिलेंगे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!