Fit India Mobile App यहां से Download करें, Sports Authority of India का Health and Fitness app

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए Fit India Movement की दूसरी वर्षगांठ और नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर भारत सरकार के खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने Fit India Mobile App लॉन्च किया। यह मोबाइल एप्लीकेशन Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा यह ऐप बेसिक स्मार्टफोन पर भी काम करेगा।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का फिटनेस मंत्र

अनुराग ठाकुर ने मोबाइल ऐप लॉन्चिंग के दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा कि क्या हम अपने लिए रोज आधे घंटे का समय खुद को फिट रखने के लिए भी नहीं निकाल सकते। उन्होंने इस दौरान फिटनेस मंत्री भी दिया, 'फिटनेस की डोज़, आधा घंटे रोज़' । (Check your Fitness Level Score, Track your Steps. Track your Sleep, Track your calorie intake, Be Part of Fit India Events, Get customized Diet Plans Age-wise fitness level)

पीएम मोदी ने शुरू किया था फिट इंडिया मूवमेंट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को एक फिट और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के सपने के साथ 29 अगस्त, 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया था। पिछले दो सालों में, फिट इंडिया मूवमेंट अपने विभिन्न फिटनेस अभियानों जैसे फिट इंडिया स्कूल वीक, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइक्लोथॉन और कई अन्य के माध्यम से देश भर में लाखों लोगों से जुड़ा है। 
Click here to download Fit India Mobile App from Google Play Store 
Click here to download Fit India Mobile App from apple iTunes Store

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!