कौन है मंगूभाई छगनभाई पटेल, मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल - GENERAL KNOWLEDGE

Who is mangubhai chhaganBhai Patel, the governor of Madhya Pradesh

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश के लिए नए राज्यपाल की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल का नाम मंगूभाई छगनभाई पटेल है। आइए मध्य प्रदेश के नए गवर्नर मंगूभाई छगनभाई पटेल का परिचय प्राप्त करते हैं:- 

श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल गुजरात के रहने वाले हैं।
श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल का जन्म 1 जून 1944 को हुआ था। 
श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल की शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास है। 
श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल के राजनीतिक जीवन की शुरुआत नवसारी नगर पालिका के सदस्य के रूप में हुई थी। 

श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल लगातार छह बार विधायक चुने गए। 
श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल 1990 से 1995, 1995 से 1997, 1998 से 2002, 2002 से 2007, 2002 से 2012 और 2012 से 2017 तक विधायक चुने गए।
केशुभाई सरकार के दौरान मंगूभाई पटेल 1998 से 2002 तक राज्य मंत्री भी रहे। 
2002 से 2012 तक नरेंद्र मोदी सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री रहे। 

2013 में गुजरात विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया। 
2016 में जब रूपाणी मुख्यमंत्री बने तब उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था। 
2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी नहीं दिया गया था। 
श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेता माने जाते हैं। 

महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindiसौर मंडल के 7 ग्रहों का फायदा ही क्या जब इन पर कोई रह नहीं सकता
free ayurvedic consultation मप्र आयुष विभाग का मोबाइल एप Download करें
GK in Hindi मोर अपना घोंसला कहां बनाता है, पेड़ के ऊपर या किसी गुफा में 
GK in Hindiसड़क किनारे वृक्षों पर सफेद पेंट क्यों किया जाता है, वैज्ञानिक कारण 
GK in Hindiबर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता है तो फिर शराब में क्यों डूब जाता है 
GK in Hindiबारिश की बूंदे गोल क्यों होती है, लंबी क्यों नहीं होती 
GK in Hindiमुर्गा सूर्योदय से पहले बांग क्यों देता है, कभी लेट क्यों नहीं होता
GK in Hindiमनुष्य की दो आंखें क्यों होती है जबकि एक आंख से भी पूरा दिखाई देता है
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!