MP NEWS- बड़वानी में दो पंचायत सचिव और एक क्लर्क सस्पेंड

भोपाल।
मध्य प्रदेश के जिला बड़वानी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज सिंह ने जनपद पंचायत पानसेमल के एक क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है। इनके अलावा ग्राम पंचायतों के दो सचिवों को भी सस्पेंड किया गया है। एक सचिव ने कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था जबकि दूसरे पंचायत सचिव पर कर्तव्य के दौरान शराब पीने का आरोप है।

राजेन्द्र येसीकर- जनपद पंचायत पानसेमल सहायक ग्रेड-3 सस्पेंड

जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह ने जनपद पंचायत पानसेमल में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 राजेन्द्र येसीकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में श्री येसीकर का मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय बड़वानी नियत किया गया है।जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार राजेन्द्र येसीकर द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 09 जून 2021 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। श्री येसीकर द्वारा अपना प्रति उत्तर प्रस्तुत किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत प्रतिउत्तर का कार्यालय द्वारा परीक्षण करने पर प्रतिउत्तर समाधान कारक नही होने की दशा में उन्हे निलंबित किया गया है।

ग्राम पंचायत सचिव दीनदयाल बुके एवं ज्ञानसिंह अलावे सस्पेंड

जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने ग्राम पंचायत पिसनावल के सचिव दीनदयाल बुके एवं ग्राम पंचायत पांचपुला दक्षिण के सचिव ज्ञानसिंह अलावे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराजसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जनपद पंचायत सेंधवा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, आयोजित बैठक के दौरान ग्राम पंचायत पिसनावल के सचिव दीनदयाल बुके अनुपस्थित रहने से उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में दीनदयाल बुके का मुख्यालय जनपद पंचायत सेंधवा नियत किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत पांचपुला दक्षिण के सचिव ज्ञानसिंह अलावे पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नही होते है तथा उपस्थित होने पर मद्यपान करके आते है। इस संबंध में उन्हे 02 जून 2021 को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। सचिव ज्ञानसिंह द्वारा प्रस्तुत उत्तर में दिये गये जवाब के बाद कार्यालय का निरीक्षण करने पर स्थिति संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सचिव ज्ञानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बड़वानी नियत किया गया है।

ग्राम पंचायत पाचपुला उत्तर के रोजगार सहायक श्री उरस चौहान को पांचपुला दक्षिण का सम्पूर्ण प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाता है।

28 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi- यदि चंद्रमा पर खड़े होकर पृथ्वी पर गोली चलाएंगे तो क्या होगा
GK in Hindi- नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से क्यों शुरू होता है 1 जनवरी से क्यों नहीं
HEALTH TIPS IN HINDI- मात्र ₹20 में पेट का पॉइजन खत्म, 20 से ज्यादा बीमारियां नहीं होंगी 
HEALTH TIPS IN HINDI- घबराहट और बेचैनी क्यों होता है, कैसे कंट्रोल किया जा सकता है
RASHIFAL- 12 में से 6 राशि वालों के लिए गुड न्यूज़
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
GK IN HINDI- ATM से थर्मल पेपर की पर्ची क्यों निकलती है, सादा कागज क्यों नहीं है
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !