घर को वायरस मुक्त रखने का घरेलू उपाय - HOME REMEDIES FOR VIRUS FREE HOUSE

Bhopal Samachar
योग-प्राणायाम-ध्यान के साथ सभी जीवों के लिए स्वस्ति कामना। 
घर में उपलब्ध संसाधनों से बागवानी (पौधारोपण) के साथ धूप से विटामिन डी का सेवन, पशु- पक्षियों हेतु सेवाकार्य। 
घर में शुद्धि हेतु प्राकृतिक जड़ी-बूटी मिश्रित हवन सामग्री, कपूर, लौग, गंधक- लोबान, घी- नैवेध (गुड़) आदि (जो भी सामग्री आसनी से उपलब्ध हो) का प्रयोग कर उपले, समिधा या तॉबे के बर्तन को गैस आदि पर गर्म कर हवन सामग्री को प्रज्वलित कर धूप से पूरे घर के वातावरण को शुद्ध करना।
घर में उपलब्ध सत् साहित्य का अध्ययन करना। 

अपने परिचतों,  पडोसियों ,मित्रो आदि से मोबाइल पर संपर्क कर सकारात्मक संबल स्थापित करनाद्य सीमित संसाधनों के बचाव हेतु संवाद एवं कार्य। 
नीम -नीबू,गिलोई आदि की सूखी पत्तियों को जलाकर शुद्धिकरण करना, अपनी सुविधानुसार उपलब्ध सामग्री अनुसार।  
रात में जलाई जा रही बैषेली मच्छर अगरबत्तियों पर प्रतिबंध करना, एसी, फ्रिज, पेट्रोल-डीजल संसाधनों का संयमित उपयोग। 
नकारात्मक खबरें से दूर रहना। सकारात्मक रहना और फैलाना।

शाम को घर मे घी या कपूर का दीपक जलाकर उसको पूरे घर में घुमाना। 
अजवाइन, लौंग,कपूर, गंधक-लोबान की धूनी आदि अपनी सुविधा अनुसार करना।
शंख ध्वनि करना। शासन द्वारा दिये गए निर्देशों - मास्क,  दो गज दूरी,  घर पर रहना- बिना का काम के बाहर ना निकलना, बारी आने पर वैंकसीनेशन कराना आदि का पालन करना।
नियमित रूप से हवन करने से घर के चारों तरफ वातावरण में एक सुरक्षा कवच बन जाता है जैसे पृथ्वी के चारों तरफ ओजोन की परत बनी हुई है। ऐसे घरों में जहरीली गैसें और वायरस नहीं आ पाते। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!