CORONA वाले ब्लैक फंगस से बचने क्या सावधानियां रखें, डॉ तिवारी ने बताया

महाराष्ट्र, गुजरात एवं अन्य राज्यों में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण आमजन को इस बीमारी के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि समय रहते लोग अपना बचाव एवं उपचार करा सके। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के साथ-साथ पॉजिटिव रोगी तथा अस्पताल से छुट्टी प्राप्त व्यक्तियों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) होने की सूचना मिल रही है। 

ब्लैक फंगस सिर्फ आंख ही नहीं कई अंगों पर हमला कर सकता है

म्यूकोरमाइकोसिस फंगल संक्रमण से उत्पन्न होने वाला रोग है जो प्राय: रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी वाले रोगियों/व्यक्तियों में दिखाई देता है। ऐसे रोगियो में हवा तथा पानी में मौजूद फंगस के कण रोगी के नाक, मुख, दांत, आंख एवं गंभीर स्थिति में मस्तिष्क तथा अन्य अंगों को भी संक्रमित कर सकता है। जिसकी समय पर पहचान एवं उपचार न होने से रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।

ब्लैक फंगस का खतरा सबसे ज्यादा किन लोगों को है

म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) सामान्यत: मधुमेह से पीडि़त रोगी, पूर्व से उपचार ले रहे श्वसन तंत्र अथवा गुर्दे की बीमारी से पीडि़त रोगी, कैंसर या अंग प्रत्यारोपण के पश्चात इम्यूनो स्प्रेसिव उपचार ले रहे रोगी एवं ऐसे रोगी जो लंबे समय से स्टेरॉयड दवा तथा ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक का उपयोग कर रहे हैं, में कोविड-19 संक्रमण उपरांत प्रतिरोधक क्षमता कम होने से ब्लैक फंगस के संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है।

ब्लैक फंगस से बचने के लिए कोरोना मरीज क्या करें

बैतूल मध्यप्रदेश के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के नियंत्रण हेतु आवश्यक सावधानियां रखने हेतु सलाह देते हुये कहा है कि ऐसे कोविड पॉजिटिव मरीज ठीक होने के उपरांत जिन्हें मधुमेह की शिकायत है, उन्हें अपना शुगर लेवल नियंत्रित रखना होगा। जिन रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श अनुसार स्टेरायड दिया जा रहा है उनमें रेंडम ब्लड शुगर के स्तर की जांच प्रतिदिन आठ घंटे के अंतराल से की जाना चाहिए, साथ ही चिकित्सकीय परामर्श अनुरूप स्टेरॉयड दवाई के डोज को भी कम किया जाना चाहिये। 

ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक का अनावश्यक एवं अनुचित उपयोग नहीं किया जाए। ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान स्टेराईल/डिस्टिल्ड वाटर का उपयोग ह्यूमिडिफायर (हवा में नमी के लिए) में किया जाए एवं नियमित रूप से यह पानी बदला जाए। अस्पताल में भर्ती कोविड-19 रोगियो में संक्रमण नियंत्रण हेतु मानक संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। जिसमें ऑक्सीजन मास्क, कैनुला एवं डिस्पोजेबल्स का नियमित विसंक्रमण तथा यथोचित बदलाव सुनिश्चित किया जाए।

भर्ती मरीजों में इनवेसिव म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के लक्षणों की सतर्कता पूर्वक निगरानी रखना आवश्यक है। जैसे-नाक या मुंह से रक्त या काले रंग का स्त्राव निकलना, नाक और आंख के चारों तरफ लालपन तथा दर्द, नाक के अंदर कड़ापन, लगातार सिरदर्द, चेहरे तथा आंख के आसपास सूजन, आंखों की पलकों में सूजन, सांस लेने मे तकलीफ, लगातार खांसी तथा मानसिक स्थिति में बदलाव आदि लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेवें।

कोविड वार्ड या आई.सी.यू में भर्ती रोगियों के लिए आंख, नाक एवं मुख की समुचित देखभाल एवं स्वच्छता आवश्यक है। कोविड-19 उपचाररत रोगियों की छुट्टी उपरांत भी रोगियों को 4 से 6 सप्ताह तक नमक के पानी के गरारे तथा सैलाईन नेजलड्राप के माध्यम से नाक एवं मुंह की स्वच्छता रखना चाहिये। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि रोगियों को नाक/मुख/आंख से निकलने वाले काले कण/स्त्राव के संबंध में संतर्क रहना चाहिये ताकि फंगल संक्रमण की शीघ्र पहचान कर चिकित्सीय उपचार प्रारंभ किया जा सके।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस प्रकार के लक्षण किसी भी व्यक्ति/मरीज में दिखाई देते हैं तो वे तत्काल चिकित्सक को दिखाकर अपना उपचार प्रारंभ करना सुनिश्चित करें ताकि विलम्ब के कारण होने वाली जटिलताओं से बचा जा सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!