Global Earth Day: पढ़िए घूर्णन और परिक्रमण में क्या अंतर है

Bhopal Samachar
पृथ्वी ,धरा, जन्मभूमि, मातृभूमि ,वसुंधरा , जननी और भी ना जाने कितने नामों से  इसे पुकारा जाता है। यूं तो हर दिन ही पृथ्वी दिवस होता है क्योंकि यदि पृथ्वी अपना काम एक दिन भी ना करे तो हमारे लिए तो दिन -रात का होना ही रुक जाएगा। 

घूर्णन और परिक्रमण में क्या अंतर है / What is the difference between Rotation and Revolution

पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूमने को घूर्णन (Rotation) कहते हैं। इसी के कारण ही दिन-रात होते हैं। जबकि पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर घूमने को परिक्रमण (Revolution) कहते हैं जिसके कारण ऋतु परिवर्तन होता है। हमारे सौरमंडल में पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जहां स्थलमंडल, जलमंडल और वायुमंडल के अलावा जैवमंडल भी पाया जाता है। पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जिस पर जीवन पाया जाता है। पृथ्वी की आकृति शुक्र ग्रह से बहुत ज्यादा मिलती-जुलती है, किसी कारण पृथ्वी को शुक्र की  "जुड़वा बहन"  भी कहा जाता है।

विश्व पृथ्वी दिवस और विश्व जल दिवस में अंतर / Difference between  World Earth day and  World Water Day

22 अप्रैल  का दिन पृथ्वी दिवस के रूप में 1970 से मनाया जाता है और आज से ठीक  एक महीने पहले यानी कि 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया था। यह दोनों दिवस प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं और एक सी तारीख होने के कारण कई बार कन्फ्यूजन भी क्रिएट करते हैं। 

तो आज हम आपके लिए लाए हैं इसे याद रखने की एक आसान सी ट्रिक जिसे भूलने का आप सोच भी नहीं पाएंगे।
22 मार्च - विश्व जल दिवस
Trick - चूँकि जल, शब्द दो अक्षरों से बना है और मार्च भी दो अक्षरों से ही बना है।
इसी प्रकार 
22  अप्रैल - विश्व पृथ्वी दिवस
Trick - चूँकि पृथ्वी , शब्द भी तीनअक्षरों से बना है और अप्रैल शब्द भी तीन अक्षरों से ही बना है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!