past indefinite tense-3: एफर्मेटिव सेंटेंस को नेगेटिव सेंटेंस में बदलने का फार्मूला

negative sentence kaise banate hain

तो जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल (एफर्मेटिव सेंटेंस को इंटेरोगेटिव सेंटेंस में बदलने का फार्मूला) में जाना कि past indefinite tense में किस प्रकार साधारण वाक्य  (affirmative sentence) से प्रश्नवाचक वाक्य (इंटेरोगेटिव सेंटेंस) बनाया जाता है। आज हम जानेंगे कि इसी टेंस में नकारात्मक वाक्य (Negative sentence) कैसे बनाए जाते हैं। 

तो जैसा कि साधारण वाक्य (affirmative sentence) का सेंटेंस स्ट्रक्चर था।
S + V2 + O
नकारात्मक या नेगेटिव सेंटेंस बनाने के लिए इस सेंटेंस स्ट्रक्चर में थोड़ा सा change  आएगा।
S + Did not + V1 + O
तो हमारा साधारण वाक्य था
I ate food. 
और नकारात्मक वाक्य होगा
I did not ( Didn't) eat food. 

परंतु सवाल अभी भी वही है कि आखिर Did कहां से आया और साधारण वाक्य में तो   verb का सेकंड फॉर्म (ate) यूज़ हुआ था परंतु इंटेरोगेटिव और नेगेटिव सेंटेंस में verb का 1 form कैसे आ गया।

तो इसे याद रखने की एक आसान सी ट्रिक है कि "यूं तो अकेले में verb का 2nd  form ही शेर होता है, परंतु Did के आते ही उसकी ताकत कम हो जाती है और  verb का 2nd form दुम दबाकर भाग जाता है।" 

या साधारण भाषा में कहें तो Did के सेंटेंस में आते ही verb का 2nd फॉर्म 1st  form में बदल जाता है। 

Note-  जैसे present indefinite tense की Helping verb - Do and Does होती हैं। ठीक उसी तरह Past Indefinite Tense की helping verb, Did होती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!