भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल ने 10वीं हाई स्कूल एवं बारहवीं हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर सुबह 8:00 बजे रात 8:00 बजे तक चालू रहेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2021 में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। इस नंबर पर विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक एवं विद्यार्थियों के पेरेंट्स भी बातचीत कर सकते हैं। उनकी पूरी मदद की जाएगी।
आधिकारिक प्रेस समाचार में बताया गया है कि हेल्पलाइन नंबर 1800 2330 175 पर बोर्ड परीक्षाओं एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न किए जा सकते हैं। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पढ़ाई एवं परीक्षाएं प्रभावित हो रही है। ऐसी स्थिति में हेल्पलाइन नंबर सभी के लिए उपयोगी साबित होगा। CALL- 18002330175
31 मार्च को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here