JABALPUR में गश्त कर रही महिला SI से अभद्रता, FIR नहीं उल्टा सस्पेंड कराने भाजपा का धरना - MP NEWS

0
जबलपुर
। पुलिस डिपार्टमेंट कई बार राजनीति के दबाव में न्यायोचित कार्रवाई नहीं करता, लेकिन उसकी यही गलती विभाग के कर्मचारियों पर भारी पड़ने लगी है। बीती रात एक ऑन ड्यूटी महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता की गई। इस मामले का अंतर यह हुआ कि महिला पुलिस अधिकारी आरोपियों के खिलाफ FIR तक दर्ज नहीं करवा पाई जबकि आरोपियों ने महिला पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कराने के लिए आज की रात में थाने के बाहर धरना दिया। आरोपी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। 

जबलपुर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला सब इंस्पेक्टर नाइट ड्यूटी पर थी। इलाके की गश्त के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नशे में धुत एक नेता ने अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर महिला सब इंस्पेक्टर किया साथ अभद्रता शुरू कर दी। महिला अधिकारी ने जब रोका तो अमर्यादित आचरण करने लगे। महिला अधिकारी ने पुलिसिया अंदाज में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की तो और ज्यादा उग्र हो गए। 

आधी रात के वक्त जबकि शहर में धारा 144 लगी हुई है, लगभग 50 से 60 भाजपा कार्यकर्ता है थाने के बाहर आकर धरना देने लगे। वह महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि नशे में धुत भाजपा नेता के साथ अभद्रता की गई है। तत्काल आसपास के थानों का पुलिस बल बुलाया गया। वरिष्ठ अधिकारी भाजपा नेताओं से बात करने पहुंचे और बड़ी मुश्किल से मामला शांत हो पाया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!