इंदौर। इंदौर के प्रतिष्ठित प्रतीक संघवी के कॉलेज की बिल्डिंग को नायब तहसीलदार कि कोर्ट से जारी कुर्की आदेश के तहत सील कर दिया गया है। बताया गया है कि प्रतीक संघवी ने बिना डायवर्शन टैक्स चुकाए कॉलेज की बिल्डिंग बना ली थी। प्रतीक संघवी पर 45 लाख रुपए से ज्यादा टैक्स बकाया है।
मिली जानकारी अनुसार डायवर्सन टैक्स नहीं भरने पर प्रशासन की टीम शनिवार दोपहर प्रतीक संघवी के पिगडंबर स्थित संघवी कॉलेज पहुंची। यहां पर टैक्स जमा नहीं करने पर कॉलेज को कुर्की में ले लिया गया। प्रतीक संघवी की कंपनी संघवी मेटल्स पर प्रशासन का डायवर्सन टैक्स के तौर पर 47 लाख रुपए से ज्यादा का बकाया है। इसे लेकर कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन प्रशासन ने रुपए जमा नहीं करवाए।
इसके बाद नायब तहसीलदार संजय गर्ग की कोर्ट से कुर्की नोटिस जारी किया गया। इस पर राजस्व निरीक्षक राकेश पगारे के साथ पटवारी सचिन मीणा, मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ दोपहर में कॉलेज पहुंचे। यहां सभी को बाहर किया और फिर मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा कर मेन गेट को जंजीर डालकर सील कर दिया।