MP BOARD अघोषित हड़ताल पर, अब तक प्रोजेक्ट वर्क भी नहीं भेजा - HINDI NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल
। शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के नए परीक्षा पैटर्न को रद्द करवा दिए जाने के बाद एमपी बोर्ड एक तरह से हड़ताल पर चला गया है। परीक्षा से संबंधित कोई गतिविधियां बोर्ड ऑफिस की तरफ से होती हुई दिखाई नहीं दे रही है। एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा अब तक कक्षा 9 से लेकर 12 तक के लिए प्रोजेक्ट वर्क नहीं भेजा गया है। स्टूडेंट्स सवाल पूछ रहे हैं और स्कूल के टीचर्स को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या जवाब दें।

माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (माशिमं) ने 2019 में 9वीं से 12वीं कक्षा तक विज्ञान को छोड़कर सभी विषयों में प्रोजेक्ट वर्क को लागू किया था। पेपर में 80 अंक की थ्योरी और 20 अंक का प्रोजेक्ट शामिल होता है। हर साल प्रोजेक्ट का विषय माशिमं स्कूलों को भेजता है, लेकिन इस बार अब तक नहीं भेजा गया। 

MP BOARD के सभी स्टूडेंट के लिए बहुत जरूरी है प्रोजेक्ट वर्क

इस साल नौवीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं 18 दिसंबर 2020 से शुरू हुई हैं। 60% विद्यार्थी स्कूल आने लगे हैं। 30 अप्रैल 2021 से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। वहीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में होंगी। कई बच्चों के तो पासिंग मार्क्स ही प्रोजेक्ट वर्क के कारण आते हैं जबकि टॉपर्स का पूरा फोकस प्रोजेक्ट पर इसलिए होता है क्योंकि उन्हें टॉप के लिए जरूरी नंबर प्रोजेक्ट से ही मिलते हैं।

MP BOARD: छमाही परीक्षा शुरू हो गई लेकिन तिमाही परीक्षा का प्रोजेक्ट वर्क अब तक नहीं आया

10वीं व 12वीं में प्रोजेक्ट वर्क कराकर विद्यार्थियों के अंक माशिमं स्कूल को भेजता है। इसमें तिमाही, छमाही और 12वीं परीक्षा के लिए पांच-पांच प्रोजेक्ट करने होते हैं। अभी छमाही परीक्षा ली जा रही है, लेकिन अब तक तिमाही के प्रोजेक्ट वर्क जमा नहीं कराए गए हैं।

10वीं में यह है व्यवस्था
गणित- 80 अंक की थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, 5 अंक की नोटबुक।
विज्ञान- 70 अंक की थ्योरी, 30 अंक का प्रैक्टिकल।
सामाजिक विज्ञान- 80 की थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक 5 अंक की।
हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत- 80 अंक की थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, नोटबुक 5 अंक की।

12वीं में ऐसे होती है गणना
भौतिकी, रसायन व जीवविज्ञान- 70 की थ्योरी व 30 का प्रैक्टिकल।
गणित - 100 अंक।
कृषि, भूगोल, मनोविज्ञान व बायोटेक्नोलॉजी -70 अंक की थ्योरी व 30 का प्रैक्टिकल।
इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस- 70 अंक की थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल।
होमसाइंस - 70 अंक की थ्योरी व 30 अंक का प्रैक्टिकल।
पशुपालन, मुर्गीपालन व मत्‍स्‍यपालन- 70 अंक की थ्योरी व 30 का प्रैक्टिकल।

वाणिज्य में प्रोजेक्ट वर्क
व्यावसायिक अध्ययन- 80 अंक की थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट।
बुक कीपिंग व अकाउंटिंग- 80 अंक की थ्योरी व 20 अंक का प्रोजेक्ट।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!