MPPSC NEWS: मूल्यांकन का तरीका बदल रहे हैं, ऑनलाइन इवैल्यूएशन होगा

इंदौर
। MP Public Service Commission (MPPSC) Indore इस साल अपने सिस्टम में बड़े चेंजेज कर रहा है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा प्रणाली बदलने का फैसला लिया जा चुका है और अब मूल्यांकन का तरीका भी बदला जा रहा है। एमपीपीएससी के सूत्रों ने बताया है कि SSE MAIN EXAM का इवैल्यूएशन ऑनलाइन होगा।

MPPSC ONLINE EVALUATION में क्या होगा 

प्रश्न उत्तर पुस्तिका को स्कैन करके ऑनलाइन कर दिया जाएगा। 
मूल्यांकन करने वाले विशेषज्ञों को एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन के सेंटर में आना पड़ेगा। 
मूल्यांकन कर्ताओं को लॉगइन आईडी पासवर्ड दिया जाएगा। 
उनकी कंप्यूटर स्क्रीन पर कैंडिडेट्स की प्रश्न उत्तर पुस्तिकाएं होंगी। 
मूल्यांकन कर्ताओं को प्रत्येक उत्तर का केवल मूल्यांकन करना है। 
उनका टोटल और बाकी सब कुछ अपने आप होता जाएगा।

MPPSC ONLINE EVALUATION से क्या फायदा होगा 

मूल्यांकन कर्ताओं की संख्या कम हो जाएगी। एमपीपीएससी की बचत होगी। 
पूरा रिकॉर्ड ऑटोमेटेकली ऑनलाइन हो जाएगा। लोक सेवा आयोग का खर्चा कम होगा। 
सॉफ्टवेयर की मदद से नंबरों का टोटल बनेगा इसलिए रिटोटलिंग के चैलेंज खत्म हो जाएंगे। 
मूल्यांकन करने में कम समय लगेगा इसलिए रिजल्ट जल्दी घोषित किया जा सकेगा।

प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है
ऑनस्क्रीन मूल्यांकन कराने के प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी कह नहीं सकते कि इसे कब से लागू किया जाएगा।
-राजेश लाल मेहरा, प्रभारी चेयरमैन एमपी-पीएससी

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!